मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिजली कटौती के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, चक्काजाम कर किया विरोध प्रदर्शन - people performing in Hoshangabad

सोहागपुर में बिजली की समस्या को लेकर गुस्साये लोगों ने सड़क पर जाकर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

लोगों का गुस्सा

By

Published : Jul 23, 2019, 10:00 PM IST

होशंगाबाद। सोहागपुर में बिजली की समस्या को लेकर गुस्साये लोगों ने सड़क पर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं विभाग के महाप्रबंधक डीबी ठाकरे ने मामले में लापरवाही बरतने वाले जूनियर इंजीनियर आरके दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

बिजली कटौती के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा

बिजली विभाग द्वारा बार- बार शहरी क्षेत्र की सप्लाई बंद की जा रही है और इसका कारण ओवर लोड बताया जाता है. जिसके चलते बीती रात को एक बजे से लेकर सुबह छह बजे तक लाइट बन्द की गई थी.

विभाग के महाप्रबंधक डीबी ठाकरे ने बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने का भरोसा दिलाया है. वहीं जूनियर इंजीनियर आरके दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसके अलावा विभाग के कर्मचारियों को अल्टीमेटम देकर चार दिनों में व्यवस्था सही करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details