होशंगाबाद(Hoshangabad)। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार भले ही धीमी हो गई हो.लेकिन कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. इस बीच प्रशासन ने नियमों का पालन करने की शर्त पर राहत दी है. लेकिन लोग थोड़ी सी राहत में ही लापरवाही करते नजर आ रहे हैं.वही लापरवाही की तस्वीर जिला अस्पताल में भी देखने को मिल रही है. जहां लोग कोरोना बीमारी से संक्रमित होने पर इलाज के लिए पहुंचते है वहीं बेपरवाह लोग कोरोना बीमारी की तीसरी लहर को खुलेआम आमंत्रण देते दिखाई दे रहे हैं.
कोरोना गाइडलाइन का लोग नहीं कर रहे पालन
करीब चार महीने पूर्व कोरोना महामारी को सभी ने देखा है लोगों ने अपनो को खोया है.वही करीब चार माह बीत जाने के बाद जिन अस्पतालों में मरीजों को परेशान होते देखा हैऑक्ससीजन से लेकर बेड जैसी अन्य सुविधाओं के लिए मरीजों के परिजनों को परेशान होते देखा है.उन्हीं अस्पतालों में लापरवाही के चलते कोरोना की तीसरी लहर को आमंत्रण दिया जा रहा है. जिला अस्पताल में मरीज अटेंडर बिना सोशल डिस्टेंस और बिना मास्क के मरीजों के आसपास आसानी से देखे जाते है. आलम यह है कि मरीजों के बेड पर ही मरिजों के परिजन बैठे दिखाई देते हैं.वहीं जिला अस्पताल भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने का दावा कर रहा है, पर कोरोना गाइडलाइन का पालन जिला अस्पताल में देखने को नहीं मिल रहा है.