होशंगाबाद। इटारसी में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दो दिन का लॉकडाउन किया गया है, फिर भी शनिवार सुबह से लेकर शाम तक लोग बेखौफ होकर वाहनों पर घूमते नजर आए. कहीं कहीं तो दुकानें भी खुली रहीं, जबकि कुछ व्यापारी आधी दुकान खोल कर सामान बेचते नजर आए.
प्रदेश सरकार के निर्णय के बाद जिले में शनिवार-रविवार को दो दिन का लॉकडाउन घोषित किया गया है, पर इटारसी में लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते नजर आए. अफसरों की टीम और पुलिस अधिकारी सुबह बाजार खुलने के टाइम से लेकर दोपहर तक लगातार घूमते रहे. साथ ही शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहा, लेकिन वाहन चालक बेखौफ होकर घरों से निकलकर घूमते दिखे. जिस पर पुलिस ने बेवजह घूमने वालों को घर भेजा और कुछ से उठक-बैठक भी करवाई.