होशंगाबाद। जिले में एक तरफ लोग लगातार हो रही बारिश से परेशान हैं तो दूसरी ओर शहर के वार्ड नंबर 7 में लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं. यहां के रहवासियों को नगर पालिका पीने का शुद्ध पानी भी उपलब्ध नहीं करा पा रहा है. ऐसे में पिछले एक हफ्ते से रहवासी प्रदूषित पानी पीने को मजबूर हैं.
गंदा पानी पीने को मजबूर लोग, शिकायत के बाद भी सप्लाई किया जा रहा दूषित पानी
होशंगाबाद में इन दिनों सुबह-शाम गंदा और बदबूदार काला पानी आ रहा है. पाइप लाइन में कहीं से नाले का पानी मिलने की संभावना लग रही है, जिसके चलते गंदा पानी घरों में पहुंच रहा है. इस संबंध में रहवासियों ने कई बार नगर पालिका से शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
शहर में इन दिनों सुबह-शाम गंदा और बदबूदार काला पानी आ रहा है. पाइप लाइन में कहीं से नाले का पानी मिलने की संभावना लग रही है, जिसके चलते गंदा पानी घरों में पहुंच रहा है. इस संबंध में रहवासियों ने कई बार नगर पालिका से शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं प्रदूषित पानी से लोगों को बीमारी का डर भी सता रहा है.
वार्ड नंबर सात के निवासी रामेश ने बताया कि इसकी शिकायत नगर पालिका की गई थी, जिसके एक हफ्ते बाद कर्मचारी पहुंचे और जांच के बाद इसे प्रदूषित और बदबूदार पानी माना, लेकिन इसके बाद भी यहां गंदा पानी सप्लाई बंद नहीं की जा रही है. इस मामले में सीएमओ का कहना है कि एक जगह से शिकायत आई थी जिसका निराकरण कर दिया गया है लेकिन रहवासियों का कहना है कि गंदे पानी की समस्या का समाधान नहीं हो सका है और वे गंदा पानी पीने को मजबूर हैं.