मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला प्रशासन के आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं अवैध नाव संचालक, जान जोखिम में डाल नदी पार करते हैं लोग - जान जोखिम में डालकर नदी पार करवा रहे हैं.

होशंगाबाद के सिवनी मालवा में नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से जिला प्रशासन ने नाव के संचालन पर रोक लगा दी है, बावजूद इसके कुछ दबंग लोगों की जान जोखिम में डालकर नदी पार करवा रहे हैं.

जिला प्रशासन के आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं अवैध नाव संचालक

By

Published : Aug 17, 2019, 5:43 PM IST

होशंगाबाद। नर्मदा नदी में रोक के बावजूद ठेकेदार लोगों की जान जोखिम में डालकर नावों का संचालन कर रहे हैं. वो भी बिना सुरक्षा उपकरणों के. जिले मे स्थित तवा डेम के कई बार गेट खोले जा चुके है, जिसके चलते अचानक नर्मदा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है.

जिला प्रशासन के आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं अवैध नाव संचालक
अब इसे लापरवाही कहे या साठगांठ. बारिश के दिनों में प्रशासन के नियमानुसार नर्मदा नहीं के घाटों पर नावों के संचालन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहता है, नियम ये भी हैं, कि नाव में पर्याप्त सुरक्षा उपकरण होने चाहिए, किराए की यात्रियों को रसीद दी जानी चाहिए वो भी जनपद पंचायत की सील लगी हुई और सीरियल नंबर वाली. लेकिन यहां नियमों का पालन नहीं किया जाता है.कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंचने की कोशिश में यात्री अपनी सुरक्षा से समझौता कर लेते हैं, जो उन्हें भारी पड़ती है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details