होशंगाबाद। लापरवाही के चलते लोग गंभीर हादसे को न्यौता दे देते हैं, ऐसा ही नजारा होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील में देखने को मिला, जहां लोग नर्मदा नदी के आंवली घाट पर बने, अधूरे ब्रिज को जान जोखिम में डालकर पार कर रहे हैं. इस तरह ब्रिज पार करने के दौरान बड़ा हादसा होने की संभावना बनी रहती है.
चंद पैसे बचाने के चक्कर में जान से खिलवाड़, लोग कर रहे लापरवाही की हदें पार - incomplete bridge siwni malwa
होशंगाबाद की सिवनीमालवा तहसील में नाव के चंद पैसों को बचाने के लिए लोग नर्मदा नदी पर बने निर्माणाधीन पुल को जान जोखिम में डालकर पार कर रहे हैं. जिससे किसी भी समय कोई भी हादसा हो सकता है.
जिले की सिवनी मालवा तहसील में नर्मदा नदी को पार करने के लिए आंवली घाट पर प्रशासन द्वारा एक नए ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है जो अधूरा है, लेकिन लोगों ने इस ब्रिज से आना जाना शुरू कर दिया है. सुरक्षा की द्रष्टी से इस तरह अधूरे ब्रिज को पार करना जान जोखिम डालना है. अधूरे ब्रिज पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किये गये हैं, जिससे कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है.
आवंली घाट में नर्मदा नदी को पार करने के लिए नाव का सहारा लिया जाता है. आम लोग किराया बचाने के लिए अधूरे ब्रिज को पैदल पार कर रहे हैं. जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है और यात्री सीधा नदी में भी गिर सकता है. यदि ऐसा होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ये बड़ा सवाल है.