मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गणेशोत्सव को लेकर असमंजस में समितियां-मूर्तिकार, प्रशासन ने नहीं जारी की गाइड लाइन - itarsi latest news

गणेश उत्सव आने में अभी लगभग डेढ़ महीने का समय बचा है. इस उत्सव को लेकर मूर्तिकार और उत्सव समितियां दोनों ही असमंजस में हैं. इसका कारण इटारसी प्रशासन ने अब तक गणेश प्रतिमा स्थापना को लेकर कोई भी गाइड लाइन तय नहीं की है.

People confused about Ganeshotsav
फाइल फोटो

By

Published : Jul 7, 2020, 12:32 PM IST

होशंगाबाद। गणेश उत्सव आने में अभी लगभग डेढ़ महीने का समय बचा है. इस उत्सव को लेकर मूर्तिकार और उत्सव समितियां दोनों ही असमंजस में हैं. इसका कारण इटारसी प्रशासन ने अब तक गणेश प्रतिमा स्थापना को लेकर कोई भी गाइड लाइन तय नहीं की है.

10 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव को हिंदू समाज हर्षोल्लास एवं भक्ति-भाव के साथ मनाता आ रहा है, लेकिन इस वर्ष कोरोना काल के चलते अब तक सभी समाज के त्योहार फीके रहे. इसी के चलते अभी तक मूर्तिकारों ने बड़े आकार की मूर्तियों का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है, जबकि घर-घर में विराजित होने वाले प्रथम पूज्य भगवान श्रीगणेश की प्रतिमाओं का निर्माण कार्य मूर्तिकार दो माह पहले से ही प्रारंभ कर देते थे क्योंकि बारिश के समय मिट्टी की मूर्तियों के सूखने में समय अधिक लगता है.

सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित होने वाली बड़े आकार की गणेश प्रतिमाओं के निर्माण के लिए समितियों मूर्तिकारों को ऑर्डर दिए जा रहे हैं, लेकिन वो चार फीट से अधिक उंचाई की प्रतिमाओं का निर्माण नहीं किया जा सकता है. मूर्तिकार छोटे आकार की प्रतिमाएं तो बना रहे हैं, लेकिन सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित की जाने वाली बड़ी प्रतिमाओं का निर्माण नहीं कर रहे हैं. 22 अगस्त से गणेश महोत्सव शुरू होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details