मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का पालन करते हुए मनाई ईद, कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान - एसडीएम सतीश राय

होशंगाबाद जिले के इटारसी में सोमवार को ईद की नमाज अदा करने के बाद कोरोना योद्धाओं का पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया. वहीं ईद की नमाज लोगों ने घर में रहकर ही अदा की.

Eid celebrated following lockdown in hoshangabad
लॉकडाउन का पालन करते हुए मनाई ईद

By

Published : May 26, 2020, 12:26 AM IST

होशंगाबाद।सोमवार को जिलेभर में ईद का त्योहार मनाया गया. इस दौरान शासन के नियमों और निर्देशों का विशेष ख्याल रखा गया. जिसके चलते मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घर में ही ईद की नमाज अदा की. वहीं नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कोरोना से जंग लड़ रहे पुलिसकर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया.

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते प्रशासन ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की थी कि घर पर रहकर ही नमाज अदा करें. वहीं ईद के दिन लोगों से मिलते समय सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखें. जिसके चलते सोमवार को शासन के नियमों का पालन करने हुए इटारसी सहित जिलेभर में ईद मनाई गई. वहीं ईदगाह मस्जिद गांधीनगर में रमजान की समाप्ति और ईद के चलते शासन के नियमों को ध्यान में रखकर नमाज अदा की. इस दौरान देश की सुख समृद्धि और अमन चैन की दुआ मांगी.

सोमवार को भी ईदगाह मस्जिद में नमाज के बाद सीमित संख्या में मौजूद मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि हमारा मुल्क बहुत नाजुक दौर से गुजर रहा है. यहां जाति और धर्म का प्रश्न नहीं है, प्रश्न मानवता का है. हम अपने धर्म के साथ-साथ कोरोना महामारी में संकट में फंसे सभी लोगों की मदद करें.

वही नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने ईदगाह मस्जिद के बाहर अपना फर्ज निभा रहे इटारसी के एसडीएम सतीश राय, तहसीलदार प्रीति पटेरिया, थाना प्रभारी डीएस चौहान, नायब तहसीलदार रितु भार्गव और विनय प्रकाश ठाकुर, सब इंस्पेक्टर पंकज वाडेकर, आरक्षक हेमंत तिवारी सहित सभी कोरोना योद्धाओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details