होशंगाबाद।सोमवार को जिलेभर में ईद का त्योहार मनाया गया. इस दौरान शासन के नियमों और निर्देशों का विशेष ख्याल रखा गया. जिसके चलते मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घर में ही ईद की नमाज अदा की. वहीं नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कोरोना से जंग लड़ रहे पुलिसकर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया.
बता दें कि कोरोना वायरस के चलते प्रशासन ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की थी कि घर पर रहकर ही नमाज अदा करें. वहीं ईद के दिन लोगों से मिलते समय सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखें. जिसके चलते सोमवार को शासन के नियमों का पालन करने हुए इटारसी सहित जिलेभर में ईद मनाई गई. वहीं ईदगाह मस्जिद गांधीनगर में रमजान की समाप्ति और ईद के चलते शासन के नियमों को ध्यान में रखकर नमाज अदा की. इस दौरान देश की सुख समृद्धि और अमन चैन की दुआ मांगी.