होशंगाबाद।जल आवर्धन योजना (Water magnification scheme) का उद्घाटन हुए करीब दो वर्ष बीतने को आ गए हैं, लेकिन इटारसी नगर पालिका आज तक योजना का पानी शहर में नहीं ला सकी. पानी आया नहीं उसके पहले ही शहर की करोड़ों रुपए की सड़क अस्त-व्यस्त कर दी. भले उसका जवाब नगर पालिका पानी की आपूर्ति बताए, लेकिन योजना को बनाने वाले अधिकारियों ने इस ओर ध्यान पहले क्यों नहीं दिया. योजना में करोड़ों रुपए व्यय कर दिए गए, लेकिन पानी नहीं पहुंचा.
अब देखना होगा कि प्रशासक के रूप में एमएस रघुवंशी इस योजना को कितना चलवा पाते हैं. गर्मी आने से पूर्व तवा नदी पर मेहराघाट में बनी जल आवर्धन योजना से कैसे पानी लाया जाए, इसके लिए प्रशासन ने अभी से कवायद प्रारंभ कर दी है. मेहराघाट से इटारसी पानी लाने के लिये एसडीओ राजस्व और नगर पालिका में प्रशासक एमएस रघुवंशी ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले और सहायक यंत्री मीनाक्षी चौधरी ने खाका तैयार किया हैं. अब देखना है कि इस गर्मी में यहां के लोगों को तवानदी का पानी मिलेगा या नहीं.