मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ईद को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न, घर पर रहने की अपील - होशंगाबाद पुलिस

होशंगाबाद में मंगलवार को कोविड नियमों का पालन करते हुए 14 मई को मुस्लिम पर्व ईद को लेकर सिटी कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई. इस दौरान घर पर ही इद मनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही लोगों से घर पर ही रहने की अपील की.

Peace committee meeting
शांति समिति की बैठक

By

Published : May 12, 2021, 5:49 AM IST

होशंगाबाद। कोविड नियमों का पालन करते हुए 14 मई को मुस्लिम पर्व ईद को लेकर सिटी कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई. इस दौरान घर पर ही इद मनाने का निर्णय लिया गया.

14 मई को मुस्लिम पर्व ईद को लेकर बैठक.

कोरोना कर्फ्यू के चलते धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध
कोराना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि के चलते कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है, जिसके चलते सभी धार्मिक कार्यक्रमों एवं सोशल डिस्टेंसिग का पालन हो सके सभी धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध लगाया गया है. वहीं मुस्लिम समुदाय द्वारा मनाया जाने वाला पर्व ईद को लेकर मंगलवार को होशंगाबाद में सिटी कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई.

घर पर ही ईद मनाने की अपील
होशंगाबाद एसडीओपी मंजू सिंह चौहान और एसडीएम फरहीन खान ने बताया कि शांति समिति की बैठक कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए आयोजित हुई. बैठक में ईद पर्व अपने-अपने घरों पर मनाने पर सहमति जताई गई है. ईदगाह क्षेत्र में नमाज अदा करना पूर्णतः प्रतिबंधित है. सुरक्षा की दृष्टि से सभी को मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखते हुए पर्व मनाने के निर्देश दिए हैं. एसडीओपी मंजू चौहान ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से सभी चौक चौराहों पर पुलिस कर्मियों कि ड्यूटी लगाई जाएगी.

कोरोना का दिखा ईद मिलादुन्नबी पर्व पर असर, ना निकला जुलूस और न बजा बैंड बाजा

शांति समिति की बैठक में एसडीओपी मंजू चौहान, एसडीएम फरहीन खान, कोतवाली टीआई संतोष चौहान, देहात टीआई अनूप नैन, मुस्लिम समुदाय से डॉक्टर मुविन खान, जाकिर खान, अमीन राईन, फैजान खान एवं समुदाय के अन्य लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details