होशंगाबाद। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी द्वारा पटवारियों पर दिए गए बयान पर पीसी शर्मा ने अलग ही प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हमारे मंत्री जीतू पटवारी खुद पटवारी है, इसलिए वह सभी पटवारियों को आरआई बनाना चाहते हैं.
जीतू पटवारी सभी पटवारियों को RI बनाना चाहते हैं: मंत्री पीसी शर्मा - जीतू पटवारी सभी पटवारियों को आर आई बनाना चाहते हैं
इटारसी में गांधी जयंती समारोह में पहुंचे जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने पटवारियों को लेकर मंत्री जीतू पटवारी द्वारा दिए गये बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मंत्री पटवारी का उपनाम खुद ही पटवारी है. जिससे वह सभी पटवारियों को आरआई बनाना चाहते हैं.
मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि पटवारी बहुत ही मेहनती कर्मचारी होते हैं. जिकने के बिना कोई काम नहीं हो सकता. लेकिन कोई पटवारी ऐसा निकल जाता है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जीतू पटवारी का उपनाम पटवारी है इसलिए वह केवल पटवारियों के तरक्की के बारे में ही सोच रहे हैं.
मंत्री शर्मा अपने प्रभार के जिले के होशंगाबाद के इटारसी में गांधी जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने पहुचें थे. जहां उन्होंने मंत्री जीतू पटवारी द्वारा पटवारियों के खिलाफ टिप्पणी करने पर अपनी प्रतिक्रिया दी.