मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पटवारी संघ ने समान सौंपकर किया काम बंद, किसान होंगे परेशान

होशंगाबाद में पटवारी संघ ने मंत्री जीतू पटवारी के रिश्वत लेने वाले बयान पर माफी मांगने का ज्ञापन सौंप कर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु कर दी है.

पटवारी संघ ने समान सौपकर किया काम बंद

By

Published : Oct 3, 2019, 2:56 PM IST

Updated : Oct 3, 2019, 3:30 PM IST

होशंगाबाद। किसानों पर दोहरी मार पढ़ रही है. पहले प्रकृति ने धोखा दिया और अब पटवारियों के काम बंद होने से किसानों की हालत खराब हो रही है. उच्च शिक्षा मंत्री मंत्री जीतू पटवारी के रिश्वत लेने वाले बयान के विरोध में पटवारी संघ ने ज्ञापन सौंप कर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु कर दी है.

पटवारी संघ ने समान सौपकर किया काम बंद

इस हड़ताल के कारण फसलों का सर्वे नहीं होगा. जिससे किसानों को परेशानियों को सामना करना पड़ेगा. जीतू पटवारी के 100 फ़ीसदी रिश्वत लेने वाले बयान के विरोध में जिले के सभी पटवारियों ने अपना सामान तहसीलदार को जमा करा दिया है. पटवारी संघ मंत्री जीतू पटवारी से मांफी मागने पर अड़ा हुआ है.

पटवारी संघ के अध्यक्ष निपिन शर्मा का कहना है कि पटवारी हमेशा जमीनी रूप से जुड़े रहते हैं और सभी मुसीबतों में सबसे पहले आकर लोगों की मदद करते हैं और सर्वे कराकर हितों की रक्षा करते हैं लेकिन आज मंत्री पटवारी द्वारा दिए गए बयान से स्वाभिमान को ठेस पहुंची है. इस हड़ताल से आम लोगों के कामकाज पर सीधा असर देखने को मिलेगा.

Last Updated : Oct 3, 2019, 3:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details