मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तकनीकी खराबी के चलते परेशान हुये पवन एक्सप्रेस के यात्री, एसी कोच के एक्सेल में थी गड़बड़ी - यात्री परेशान

इटारसी जंक्शन पर दरभंगा से लोकमान्य तिलक टर्मिनस जा रही 11062 पवन एक्सप्रेस के B1 कोच एक्सेल बॉक्स का टेंपरेचर ज्यादा हो गया, जिससे बोगी को ट्रेन से अलग करना पड़ा, इस दौरान यात्रियों को परेशान होना पड़ा .

इटारसी जंक्शन

By

Published : Jul 11, 2019, 5:45 AM IST

होशंगाबाद। रेलवे जंक्शन इटारसी पर पवन एक्सप्रेस के एसी कोच में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते यात्रियों को घंटो स्टेशन पर ही इंतजार करना पड़ा. खराबी के कारण कोच को ट्रेन से अलग किया गया, जिसके चलते ट्रेन अपने समय से देरी से रवाना हो सकी, इस दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा और दूसरी ट्रेन से रवाना होना पड़ा.


दरभंगा से लोकमान्य तिलक टर्मिनस जा रही 11062 पवन एक्सप्रेस के B1 कोच एक्सेल बॉक्स का टेंपरेचर ज्यादा हो गया था, जिसकी सूचना जबलपुर से ट्रेन रवाना होने के बाद इटारसी जंक्शन की दी गई. ट्रेन के इटारसी पहुंचने के बाद B1 कोच को अलग किया गया, इस दौरान उस कोच के 72 यात्रियों को अलग-अलग 3 ट्रेनों से रवाना किया गया. वहीं खराबी के कारण ट्रेन डेढ घंटे की देरी से जंक्शन से रवाना हुई.

तकनीकि खराबी के चलते परेशान हुये पवन एक्सप्रेस के यात्री, एसी कोच के एक्सेल में थी गड़बड़ी


ट्रेन में यात्रा कर रहे दीपक कुमार ने बताया कि ट्रेन पहले से ही देरी से चल रही थी और इटारसी में कोच को अलग कर दिया गया, इससे ट्रेन में बैठे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. महिला यात्री दीपशिखा ठाकुर ने बताया कि ट्रेन का पहिया जाम होने की वजह से ट्रेन का कोच अलग किया जा रहा है. हमारे साथ बच्चे हैं और हमें यात्रा करने में असुविधा हो रही है. वहीं इटारसी स्टेशन प्रबंधक राजीव चौहान ने बताया कि ट्रेन के सभी यात्रियों को जनता मंगला और पवन एक्सप्रेस में बिठाकर रवाना किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details