इटारसी। अमृतसर से मुंबई एलटीटी जा रही 11058-57 अमृतसर एक्सप्रेस के यात्रियों को एसी बंद होने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा, जिसके चलते उन्होंने इटारसी स्टेशन पर हंगामा कर दिया. मुसाफिरों का आरोप था कि सभी एसी कोच में अमृतसर से ही एसी बंद हैं.
इटारसीः कोच की एसी खराब होने से परेशान यात्रियों ने स्टेशन पर किया हंगामा - itarsi junction
इटारसी रेलवे स्टेशन पर अमृतसर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस जा रही ट्रेन के यात्रियों ने हंगामा कर दिया. लोगों की शिकायत थी कि ट्रेन के डिपार्चर स्टेशन से ही एसी कोच में कूलिंग नहीं हो रही है, सभी यात्री एसी ठीक करवाने की मांग पर अड़े हुये थे.
ट्रेन के बी1 कोच में सवार यात्री अमरजीत सिंह ने बताया कि ट्रेन में एसी अमृतसर से ही बंद है. दिल्ली में भी प्रदर्शन कर ट्रेन रोकी गई लेकिन कोई सुधार नहीं हो पाया. भोपाल में प्रदर्शन हुआ तो रेलवे अधिकारियों ने कर्मचारियों को एसी की मरम्मत के लिए ट्रेन में ही रवाना कर दिया. कर्मचारियों ने मरम्मत तो की लेकिन कोच ठंडे नहीं हुए. यात्रियों ने इटारसी में भी हंगामा किया जिसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से आरपीएफ स्टाफ को खंडवा तक के लिए ट्रेन में रवाना किया गया.
ट्रेन के भोपाल स्टेशन पर पहुंचने के बाद यात्रियों ने हंगामा किया तो एडीआरएम आरएस राजपूत ने यात्रियों को समझाया. यात्रियों ने एडीआरएम से रेलवे कर्मचारियों और आरपीएफ स्टाफ द्वारा अभद्रता करने का भी आरोप लगाया. हालांकि हंगामे के बाद एक इंजीनियर और 3 कर्मचारियों को मरम्मत के लिए ट्रेन में ही रवाना कर दिया. मरम्मत के बाद कूलिंग तो शुरू हुई लेकिन कोच पर्याप्त ठंडे नहीं हो रहे थे.