होशंगाबाद। राप्तीसागर एक्सप्रेस के पैंट्री कार में मिलने वाला अंडा-बिरयानी खाने से दो दर्जन से अधिक यात्री बीमार हो गये. बिरयानी खाते ही उन्हें उल्टी-दस्त होने लगी. तबियत बिगड़ती देख फूड पॉइजनिंग के शिकार यात्रियों ने रेलवे में शिकायत की. जिसके बाद उन्हें नागपुर, बैतूल फिर इटारसी में प्राथमिक उपचार दिया गया.
इससे पहले नागपुर स्टेशन पर अलर्ट कर दिया गया था कि कुछ यात्री बीमार हो गये हैं. त्रिवेंद्रम से गोरखपुर जाने वाली राप्तीसागर एक्सप्रेस ट्रेन के कोच एस 5, 6, 11 में दर्जनों यात्री बीमार हुये थे. नागपुर से अलर्ट जारी होने के बाद इटारसी स्टेशन पर एसडीएम, एसडीओपी सहित रेलवे के डॉक्टर स्टेशन पर पहुंचे. जहां करीब एक घंटे तक बीमार यात्रियों का उपचार किया गया.
पीड़ित यात्रियों के अनुसार, बीती शाम उन्होंने ट्रेन के पैंट्री कार कोच में मिलने वाली अंडा-बिरयानी खाई थी. जिसके तुरंत बाद उन्हें उल्टी दस्त होने लगी, जिसकी जानकारी उन्होंने रेलवे को दी. इसके बाद नागपुर में उन्हें पहला उपचार दिया गया. फिर इटारसी में भी उनका इलाज किया गया. उधर रेलवे प्रशासन ने ट्रेन में बने खाने का सैंपल लेकर उसे जांच के लिए भेज दिया है.
नागपुर में भी मिल चुका है उपचार
राप्ती सागर एक्सप्रेस के यात्रियों ने फूड पॉइजनिंग की शिकायत नागपुर स्टेशन से पहले की थी. जिसके बाद नागपुर में भी उनका इलाज किया गया. फिर अमला, बैतूल के बाद अब इटारसी में भी उपचार दिया गया. कुछ यात्रियों ने बताया कि उन्होंने अंडा बिरयानी खायी थी, जिसके बाद से उन्हें उल्टी-दस्त होने लगी.