होशंगाबाद। रेलवे कर्मियों की लापरवाही का भुगतान एक दिव्यांग यात्री को भुगतना पड़ा. दिव्यांग यात्री को रातभर एक इंजन के बगल वाली एसएलआर पार्सल कोच में कैद होकर यात्रा करनी पड़ी. जबलपुर में शनिवार को जब दिव्यांग यात्री चिल्लाया तो किसी व्यक्ति ने दिव्यांग के चिल्लाने पर इसकी सूचना आरपीएफ को दी. लेकिन तब तक ट्रेन वहां से चल दी इसके बाद दिव्यांग यात्री को इटारसी रेलवे जंक्शन पर आरपीएफ की मदद से सील तोड़कर बाहर निकाला गया.
लखनऊ-यशंवतपुर एक्सप्रेस के पार्सल कोच में प्रतापगढ़ के रहने वाला पप्पू यूपी के प्रतापगढ़ से ट्रेन में चढ़ा था. यात्री ने बताया कि उसे रात 1.30 बजे इलाहबाद उतरना था. लेकिन उसकी नींद लग गई. जब उसकी नींद सुबह खुली तो उसने अपने आप को पार्सल कोच में बंद पाया. इस दौरान दिव्यांग यात्री ने बाहर निकालने के लिए अंदर से दरवाजा खोलने का प्रयास किया. लेकिन वह दरवाजा खोलने में नाकाम साबित हुआ.