मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निजी स्कूल की मनमानी को लेकर एकजुट हुए अभिभावक, फीस वसूली के खिलाफ उठाई आवाज

इटारसी में आज स्कूल प्रबंधन और अभिभावक आमने सामने आ गए, अभिभावकों ने आज शहर के मिनी गांधी स्टेडियम में उपस्थित होकर स्कूलों की मनमानी वसूली के खिलाफ आवाज उठाने का निर्णय लिया.

Parents united over arbitrary private school, raised voice against arbitrary recovery of schools
निजी स्कूल की मनमानी को लेकर एकजुट हुए अभिभावक, स्कूलों की मनमानी वसूली के खिलाफ उठाई आवाज

By

Published : Oct 11, 2020, 8:34 PM IST

होशंगाबाद। इटारसी में इन दिनों स्कूल प्रबंधन और अभिभावक आमने सामने आ गए हैं, जहां एक तरफ स्कूल का तर्क तो वहीं दूसरी ओर अभिभावक का दर्द है. अभिभावकों का कहना है कि स्कूल फीस के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे हैं, वहीं दबाव बनाया जा रहा है कि फीस भरो या फिर परीक्षा नहीं देने दी जाएगी.

पहली बार ऐसा देखने को मिला है कि सभी अभिभावक एकजुट होकर स्कूलों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं इटारसी में आज मिनी गांधी स्टेडियम में सैकड़ा की संख्या में अभिभावक उपस्थित हुए, जहां उन्होंने स्कूलों की मनमानी वसूली के खिलाफ आवाज उठाने का निर्णय लिया.

अभिभावक नीरज जैन ने बताया कि निजी स्कूल मंथली टेस्ट और परीक्षा से वंचित करने का दबाब देकर, ट्यूशन फीस के नाम पर भारी भरकम फीस की वसूली कर रहे हैं. जबकि शिक्षा के अधिकार के नियम के तहत किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा या टेस्ट या शिक्षा से वंचित नहीं किया जा सकता है. इसी विषय को लेकर समस्त अभिभावकों की ये आवश्यक बैठक गांधी मिनी स्टेडियम मे रखी गई है, जहां सभी ने निर्णय लिया कि जब तक स्कूल पूरी तरह चालू नही होते कोई भी दबाब मे मनमानी फीस नही भरेगा.

25 प्रतिशत फीस देने पर बनी सहमति

बैठक में सभी उपस्थित अभिभावकों ने अपने-अपने सुझाव दिए, जिसमें कुछ सुझाव पर आम सहमति से निर्णय किया गया. जिनमें प्रमुख मुद्दा टयूशन फीस पिछले वर्षों के फीस तालिका से इस बार 25 प्रतिशत फीस को लेकर आम सहमति बनी है, वहीं अभिभावकों और विद्यार्थियों पर निजी विद्यालयों की फीस को लेकर तरह-तरह के दबाल बनाये जा रहे हैं, जिसका अभिभावक संघ विरोध करता है.

इस मामले की शिकायत संघ के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को की जाएगी. साथ ही संबंधित संचालक पर प्रताड़ना का केस भी दर्ज करवाया जाएगा, इन प्रमुख मुद्दों पर आज सभी अभिभावकों की सहमति बनीं. वहीं अभिभावकों को शोषण से रोकने के लिए संघ की आगामी कार्यप्रणाली की रूपरेखा बनाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details