मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अभिभावकों ने निजी स्कूलों की फीस वसूली पर सौंपा ज्ञापन, कहा ऑनलाइन दर्ज कराएंगे कंप्लेन - National Commission for Children

होशंगाबाद के इटारसी में अभिभावकों ने सांसद के नाम एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि जब कोर्ट ने सिर्फ ट्यूशन फीस वसूलने के आदेश दिए हैं, तो फिर निजी स्कूल दबाव बनाकर पूरी फीस क्यों वसूल रहे हैं. इसके अलावा अभिभावकों ने राष्ट्रीय बाल आयोग में ऑनलाइन कंप्लेन दर्ज कराने के फैसला लिया है.

parents submitted memorandum
मांग पत्र का किया वितरण

By

Published : Dec 17, 2020, 6:19 PM IST

होशंगाबाद। इटारसी में स्कूल अभिभावकों ने ट्यूशन फीस के निर्धारण की मांग को लेकर सांसद राव उदयप्रताप सिंह के नाम एक ज्ञापन सौंपा है. ये ज्ञापन सांसद के प्रतिनिधि राजा तिवारी को सौंपा गया है. जिसमें कोर्ट के आदेश का उल्लेख करते हुए बताया गया है कि सिर्फ ट्यूशन फीस स्कूलों को वसूलने के लिए कहा गया है, वो भी बिना दबाव के. इसके बावजूद निजी स्कूल प्रबंधन अभिभावकों और विद्यार्थियों पर दबाव बनाकर पूरी फीस वसूल रहे हैं.

मांग पत्र का किया वितरण

अभिभावकों का कहना है कि स्कूल संचालक हर साल अभिभावकों से शाला विकास शुल्क (स्कूल वेलफेयर फंड) के नाम राशि वसूलते आए हैं. उस राशि का ऐसे आपदा के समय में ही उपयोग होना चाहिए, जिससे अभिभावकों और स्कूल संचालकों दोनों को इसका लाभ मिले. आखिर ये राशि सालों से क्यों वसूली जा रही है.

अभिभावकों ने मांग पत्र का किया वितरण

15 सूत्रीय मांगों को लेकर सिंधी कालोनी में जन समर्थन जुटाने अभिभावक निकले. इस दौरान करीब 50 सदस्यों की टोली ने 500 से ज्यादा मांग पत्रों का वितरण किया. अभिभावकों की मांग को लेकर जनसमर्थन मिलने का सिलसिला बड़े स्तर पर जारी है.

राष्ट्रीय बाल आयोग में ऑनलाइन दर्ज की जाएगी कंप्लेन

अभिभावकों की हुई बैठक में निजी स्कूल संचालकों ने विद्यार्थियों को फीस के नाम पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने को लेकर शिकायत दर्ज कराने का फैसला लिया. राष्ट्रीय बाल आयोग में ऑनलाइन कंप्लेन दर्ज कराने के फैसले पर अभिभावकों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details