होशंगाबाद। इटारसी में स्कूल अभिभावकों ने ट्यूशन फीस के निर्धारण की मांग को लेकर सांसद राव उदयप्रताप सिंह के नाम एक ज्ञापन सौंपा है. ये ज्ञापन सांसद के प्रतिनिधि राजा तिवारी को सौंपा गया है. जिसमें कोर्ट के आदेश का उल्लेख करते हुए बताया गया है कि सिर्फ ट्यूशन फीस स्कूलों को वसूलने के लिए कहा गया है, वो भी बिना दबाव के. इसके बावजूद निजी स्कूल प्रबंधन अभिभावकों और विद्यार्थियों पर दबाव बनाकर पूरी फीस वसूल रहे हैं.
अभिभावकों का कहना है कि स्कूल संचालक हर साल अभिभावकों से शाला विकास शुल्क (स्कूल वेलफेयर फंड) के नाम राशि वसूलते आए हैं. उस राशि का ऐसे आपदा के समय में ही उपयोग होना चाहिए, जिससे अभिभावकों और स्कूल संचालकों दोनों को इसका लाभ मिले. आखिर ये राशि सालों से क्यों वसूली जा रही है.
अभिभावकों ने मांग पत्र का किया वितरण