होशंगाबाद। जिले के पुरानी इटारसी में अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर जन समर्थन जुटाने अभिभावकों की 7 सदस्यीय टीम ने 300 से अधिक मांग पत्रों का वितरण किया. अभिभावकों को जनसमर्थन भी मिल रहा है. जिसमें आज वार्ड नंबर 5 के पूर्व पार्षद अरविन्द्र चन्द्रवंशी ने पूर्ण समर्थन देने की घोषणा करते अपने वार्ड क्षेत्र में मांगपत्र का वितरण करने में अभिभावकों का सहयोग किया.
स्कूल फीस माफी की मांग को लेकर अभिभावकों ने बांटे मांग पत्र, मिला जनसमर्थन
होशंगाबाद जिले की पुरानी इटारसी में स्कूल फीस माफी की मांग को लेकर अभिभावकों ने मांग पत्रों का वितरण किया. जिसके लिए उन्हें जनसमर्थन भी मिल रहा है.
स्कूल फीस माफी की मांग को अभिभावकों ने बांटे मांग पत्र
रविवार को अभिभावकों की साप्ताहिक बैठक सुबह साढ़े 10 बजे गांधी स्टेडियम में हुई. आने वाले समय में फीस माफी के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे. अभिभावकों की परेशानी को देखते हुए संघर्षरत अभिभावकों ने पीछे नहीं हटने का प्रण लिया है. जो अन्य अभिभावकों को हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करेंगे.