होशंगाबाद।होशंगाबाद में प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ 'नो स्कूल नो फीस' कैंपेन चलाया जा रहा है. दरअसल कोरोना संकट में ऑनलाइन शिक्षा के नाम पर स्कूल मनमानी फीस वसूल रहे हैं. जिसको लेकर पेरेंट्स एसोसिएशन ने कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
होशंगाबाद में ऑनलाइन स्कूल के नाम पर मोटी फीस वसूलने का विरोध करते हुए पेरेंट्स एसोसिएशन के सदस्य अनशन पर भी बैठे थे. वहीं अब पेरेंट्स एसोसिएशन के सदस्य रैली निकालकर 'नो स्कूल नो फीस' का नारा लगाते हुए कलेक्ट्रेट के गेट पर पहुंचे. जहां डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन देकर ऑनलाइन शिक्षा को बंद करने की मांग की गई है. इसके अलावा कोरोना काल के 4 माह की फीस को मांफ करने की मांग भी की गई है.