मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद: पेरेंट्स ने दिया 'नो स्कूल नो फीस' का नारा, कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन - नो स्कूल नो फीस

होशंगाबाद में कोरोना काल में ऑनलाइन स्कूल के नाम पर मोटी फीस वसूली जा रही है. स्कूलों की शिकायत लेकर पेरेंट्स एसोसिएशन के सदस्यों मंगलवार को डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

Parents demand to waive school fees
पेरेंट्स ने शुरू किया 'नो स्कूल नो फीस' का नारा

By

Published : Jul 15, 2020, 12:58 AM IST

होशंगाबाद।होशंगाबाद में प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ 'नो स्कूल नो फीस' कैंपेन चलाया जा रहा है. दरअसल कोरोना संकट में ऑनलाइन शिक्षा के नाम पर स्कूल मनमानी फीस वसूल रहे हैं. जिसको लेकर पेरेंट्स एसोसिएशन ने कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

स्कूल फीस को मांफ करने की मांग

होशंगाबाद में ऑनलाइन स्कूल के नाम पर मोटी फीस वसूलने का विरोध करते हुए पेरेंट्स एसोसिएशन के सदस्य अनशन पर भी बैठे थे. वहीं अब पेरेंट्स एसोसिएशन के सदस्य रैली निकालकर 'नो स्कूल नो फीस' का नारा लगाते हुए कलेक्ट्रेट के गेट पर पहुंचे. जहां डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन देकर ऑनलाइन शिक्षा को बंद करने की मांग की गई है. इसके अलावा कोरोना काल के 4 माह की फीस को मांफ करने की मांग भी की गई है.

एसोसिएशन के सयोंजक राकेश रघुवंशी ने बताया कि प्रायवेट स्कूल ऑनलाइन पाठ्यक्रम के जरिए पालकों को लूट रहे हैं. कोरोना काल मे स्कूल बंद है, लेकिन पालकों को फीस जमा करने के लिए फोन और मैसेज किए जा रहे हैं. ऑनलाइन क्लासेस में अगर दो बच्चे परिवार में है तो उन्हें दो मोबाइल की जरूरत पड़ रही है.

इस समय अचानक नया मोबाइल खरीदना मुश्किल है. कोरोना संकट में हर वर्ग की आर्थिक स्थिति खराब है. स्कूल के खिलाफ सोशल मीडिया पर भी अभियान चलाया जा रहा है. वहीं 'नो फीस नो स्कूल' को लेकर शहर के निजी स्कूल में पालको द्वारा हंगामा भी किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details