होशंगाबाद।पारदी समुदाय के लोग बड़ी संख्या में सिवनी मालवा तहसील कार्यालय पहुंचे, जहां अपनी समस्या को लेकर एसडीएम से गुहार लगाई गई. इस दौरान समस्या सुनकर एसडीएम ने बनाड़ा और बाबरी पंचायतों के सचिवों को तहसील कार्यालय बुलाकर जानकारी देने के लिए कहा. वहीं एसडीएम अखिल राठौर का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है, जिसकी जानकारी ली जाएगी.
दो ग्राम पंचायतों के बीच फंसे पारदी समुदाय के लोग, नहीं मिल रही सरकारी सुविधा - बनाड़ा ग्राम पंचायत
बड़ी संख्या में पारदी समुदाय के लोग सिवनी मालवा तहसील कार्यालय पहुंचे, जहां शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिलने के चलते एसडीएम से मदद की गुहार लगाई.
बता दें कि, पारदी समुदाय के लोग बावरी पंचायत और बनाड़ा ग्राम पंचायत के बीच फंसे हुए है. इन लोगों का कहना है कि हमारे पास ना तो राशन कार्ड है और ना ही परिचय पत्र. हमें आधार कार्ड से भी वंचित रखा गया है.
लोगों का कहना है कि हम अपना परिचय पत्र बनाने के लिए बावरी पंचायत में जाते हैं, तो ये कहकर भगा दिया जाता है कि तुम बनाड़ा पंचायत में आते हो. इसलिए वहां जाओ. वहीं जब बनाड़ा पंचायत में जाते हैं, तो वहां से बावरी भेजा जाता है. दोनों ही पंचायतों में कोई सुनवाई नहीं हो रही है. वहीं लोगों का ये भी कहना है कि 12 से 15 पारदी समुदाय के बच्चों को बनाड़ा के स्कूल में दाखिला कराया गया था, लेकिन उन्हें निकाल दिया गया.