होशंगाबाद। कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु 14 अप्रैल 2020 तक लॉकडॉउन घोषित किया गया है. इस दौरान यात्री गाड़ियां पूरी तरह से बंद है, लेकिन खाद्य सामग्री एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु माल गाड़ियों का परिचालन निर्बाध रुप से जारी है.
सामानों की आपूर्ति के लिए चलेगी पार्सल एक्सप्रेस पश्चिम मध्य रेल प्रशासन द्वारा राज्य सरकार की सलाह से रोजमर्रा की वस्तुओं की आपूर्ति भी सुनिश्चित करने हेतु चिन्हित रूट पर पार्सल यातायात को चालू करने का निर्णय लिया गया है, जिससे कि आमजन को खान पान और अन्य आवश्यक फुटकर वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकें.
इसी तारतम्य में भोपाल मंडल के भोपाल-ग्वालियर-भोपाल, भोपाल-खंडवा-भोपाल, इटारसी-बीना-इटारसी (वाया जबलपुर-कटनी) मध्य पार्सल स्पेशल गाड़ियां चलाई जाएंगी. इन गाड़ियों में किसी भी व्यक्ति को यात्रा करने की अनुमति नहीं रहेगी.
क्या होगा गाड़ियों का समय और संख्या
1--गाड़ी संख्या 00143/00144 भोपाल-ग्वालियर-भोपाल-पार्सल स्पेशल- 06-06 ट्रिप (समय-सारणी संलग्न)
भोपाल से- दिनाँक 01.04.2020 से 13.04.2020 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं सोमवार को. प्रस्थान- 07.00 बजे.
ग्वालियर से- दिनाँक 02.04.2020 से 14.04.2020 तक प्रत्येक गुरुवार, शनिवार एवं मंगलवार को. प्रस्थान- 09.00 बजे.
2--गाड़ी संख्या 00146/00145 भोपाल-खंडवा-भोपाल पार्सल स्पेशल- 06 -06 ट्रिप (समय-सारणी संलग्न)
भोपाल से- दिनाँक 01.04.2020 से 13.04.2020 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं सोमवार को. प्रस्थान- 09.00 बजे.
खंडवा से- दिनाँक 02.04.2020 से 14.04.2020 तक प्रत्येक गुरुवार, शनिवार एवं मंगलवार को. प्रस्थान- 09.00 बजे.
3-- गाड़ी संख्या 00175/00176 इटारसी-बीना-इटारसी पार्सल स्पेशल ( वाया जबलपुर-कटनी होकर)-06-06 ट्रिप
इटारसी से- दिनांक 01.04.2020 से 13.04.2020 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं सोमवार को. प्रस्थान- 07.00 बजे.
बीना से- दिनांक 02.04.2020 से 14.04.2020 तक प्रत्येक गुरुवार, शनिवार एवं मंगलवार को. प्रस्थान- 07.00 बजे.