मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पचमढ़ी: कोरोना के चलते पांडव गुफा बंद, होटल और जिप्सी मालिकों को दिए निर्देश - pachmari latest news

पचमढ़ी में पुरातत्व विभाग ने कोरोना के चलते पांडव गुफा को बंद कर दिया है. वहीं होटल और जिप्सी मालिकों को भी निर्देश जारी कर दिए हैं.

pandav-cave-closed-due-to-corona-in-hoshangabad
कोरोना के चलते पांडव गुफा को किया बंद

By

Published : Mar 17, 2020, 11:09 PM IST

होशंगाबाद।पचमढ़ी के पुरातत्व स्थल पांडव गुफा को कोरोना वायरस के चलते बंद कर दिया गया है. पुरातत्व के अधीन दर्शनीय स्थल को मंगलवार से बंद कर दिया गया है. बता दें कि पचमढ़ी में अलग-अलग राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक छुट्टियां मनाने के लिए पहुंचते हैं. विशेष रुप से महाराष्ट्र के विदर्भ और नागपुर क्षेत्र से पर्यटक पचमढ़ी आते हैं.

कोरोना के चलते पांडव गुफा को किया बंद

महाराष्ट्र और नागपुर क्षेत्र में फैल रहे कोरोना वायरस का डर पचमढ़ी के रहवासियों को भी सताने लगा है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिप्सी और होटल मालिकों को सावधानी बरतने, जिप्सिओं की लगातार सैनिटाइजिंग करने सहित होटल के कमरों की भी सफाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही लगातार पर्यटन विभाग स्क्रीनिंग भी कर रहा है.

बता दें कि लगातार रहवासियों द्वारा पचमढ़ी के पर्यटक स्थलों को बंद करने की मांग की जा रही है. हालांकि, पचमढ़ी में विदेशी पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट देखने को मिली है. 2019 में मार्च तक 103 विदेशी पर्यटक घूमने पहुंचे थे, जो 13 मार्च 2020 तक केवल 57 ही है. वहीं अब अन्य राज्यों से भी पर्यटक कोरोना वायरस के चलते पचमढ़ी नहीं पहुंच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details