होशंगाबाद। एक तरफ जहां कोरोना के नए स्ट्रेन की दस्तक से हड़कंप मचा हुआ है, तो वहीं दूसरी ओर कड़कड़ाती ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. पचमढ़ी हिल स्टेशन में तापमान 5 डिग्री पर जा पहुंचा है, जिसके चलते लोगों को सर्द हवाओं का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए यहां पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.
पचमढ़ी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है. हालांकि, नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए पर्यटकों की भीड़ यहां पर देखने को मिल रही है. सिर्फ इतना ही नहीं न्यू ईयर के लिए होटल भी फुल हो चुके हैं.