मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Pachmarhi Hill Station Temperature Today: प्रदेश में पचमढ़ी का तापमान गिरकर पहुंचा 2 डिग्री - होशंगाबाद टेम्परेचर टूडे

होशंगाबाद में शनिवार को प्रदेश का सबसे ठंडा दिन 2 डिग्री पचमढ़ी का रहा. शीत लहर (Pachmarhi hill station temperature today) का प्रकोप बढ़ने ठंड बढ़ गई है.

Pachmarhi Hill Station Temperature Today
पचमढ़ी का तापमान

By

Published : Dec 19, 2021, 10:52 AM IST

होशंगाबाद। जिले के पर्यटन स्थल पचमढ़ी में शीत लहर (Pachmarhi hill station temperature today) का प्रकोप बढ़ने लगा है. सर्द हवाओं ने जोर पकड़ लिया है. इसके कारण पचमढ़ी में रात के साथ दिन में भी सर्दी हो रही है. शनिवार को प्रदेश का सबसे ठंडा दिन 2 डिग्री पचमढ़ी का रहा.

दिन का तापमान रहा 19.6 डिग्री
पचमढ़ी में सीजन का सबसे अधिक ठंडा दिन रिकॉर्ड (hoshangabad temperature today) किया गया. इस सर्दी के सीजन में शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 19.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं रात का तापमान 2 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. पचमढ़ी में पिछले दो दिनों से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चल रही हैं. हालांकि इसके बावजूद भी हिल स्टेशन पचमढ़ी में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. नए साल को लेकर पर्यटक पचमढ़ी आने लगे हैं. पचमढ़ी में जगह-जगह दिन भर अलाव जल रहे हैं.

पचमढ़ी घूमने गया युवक फिसलकर 1000 फीट गहरी खाईं में गिरा, मौत

बाहरी लोगों को पचमढ़ी में कड़ाके की सर्दी का एहसास हो रहा है, लेकिन इसके बावजूद पचमढ़ी के पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में पर्यटक दिखाई दे रहे हैं. इधर, मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों में उत्तरी हवाओं के कारण शीत लहर चलने की संभावना जताई हैं. वहीं मौसम में हो रहे बदलाव और सर्द हवाओं से सावधानी बरतने की सलाह भी जारी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details