होशंगाबाद। इटारसी के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के कर्मचारियों ने शनिवार को केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आयुध निर्माणी में एम्प्लाइज यूनियन और संयुक्त मोर्चा ने निगमीकरण के निर्णय का विरोध किया.
आयुध निर्माणी इटारसी एमपी में भारत बचाव के तहत एम्प्लॉयज यूनियन और संयुक्त मोर्चा के सदस्यों ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए और सभी ने मास्क पहनकर केंद्र सरकार के निगमीकरण के निर्णय का जोरदार विरोध कर नारेबाजी की.