मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद: आने वाले त्योहारों को घरों में ही मनाने के आदेश, लागू रहेगी धारा 144 - एसडीएम सतीश राय

होशंगाबाद के इटारसी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक में एसडीएम सतीश राय ने आने वाले त्योहारों को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं. जिसमें उन्होंने त्योहारों को घर में मनाने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई भी नियमों का पालन करता नहीं पाया गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.

Hoshangabad
शांति समिति की बैठक

By

Published : Jul 19, 2020, 2:19 AM IST

होशंगाबाद। इटारसी थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक की गई. बैठक में आने वाले त्योहारों को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. एसडीएम सतीश राय ने कहा है कि नगर में धारा 144 लागू है, ऐसे में एक साथ 5 से ज्यादा लोग एकत्रित नहीं हों.

एसडीएम ने कहा कि आने वाले दिनों में रक्षाबंधन, भुजरिया, जन्माष्टमी और ईद जैसे धार्मिक त्यौहार हैं. यह सभी धार्मिक कार्यक्रम घरों में मनाएं, मंदिरों में लोग एकत्रित नहीं हों और मस्जिदों में भी नमाज पढ़ने की बजाय घर पर ही नमाज अदा करें.

बैठक में निसार अहमद सिद्दीकी ने कहा कि दुकानों को बंद कराने में पक्षपात किया जा रहा है. कुछ लोगों से 200 रुपए लेकर दुकान खुली रखने की अनुमति दे दी जाती है. इस पर एसडीएम सतीश राय ने कहा कि बिना आधार के कोई आरोप नहीं लगाएं और यदि कोई दुकान निर्धारित समय के बाद खोलता है तो जानकारी दें. उस पर जुर्माना लगाया जाएगा. यदि फिर भी नहीं माने तो दुकान सील कर दी जाएगी.

एसडीएम ने कहा कि निर्धारित नियमों का पालन करें. अभी तक किसी पर नियम तोड़ने पर एफआईआर नहीं की गई है लेकिन यदि अब नियमों का पालन करते नहीं दिखा तो उस पर एफआईआर दर्ज की जाएगी. वहीं नगर के गांधी मैदान के सामने गांधी प्रतिमा के नीचे वाली दुकानों को सील किए जाने पर दुकानदारों ने आपत्ति जताई तो एसडीएम ने कहा कि आप सभी को भी क्वारेंटाइन किया जाएगा, इसकी सूची तैयार की जा रही है.

बैठक में एसडीओपी एमके मालवीय, टीआई आर.एस चौहान, नगरपालिका के आर.के तिवारी सहित नगर के नागरिक और पत्रकार मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details