मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्राइवेट स्कूलों के संचालकों और शिक्षकों ने गांधीजी की प्रतिमा पर सौंपा ज्ञापन - होशंगाबाद शिक्षक ज्ञापन

सिवनी मालवा में प्राइवेट स्कूलों के संचालक और शिक्षकों ने गांधी जंयती के अवसर पर, देश की शिक्षा, शिक्षकों को और देश को प्रगति के पथ में आगे बढ़ाने के लिए प्रार्थना की. साथ ही संचालकों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं प्रदेश के शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

Operators and teachers of private schools submitted memorandum to Gandhiji
प्राइवेट स्कूलों के संचालको और शिक्षको ने गांधीजी की प्रतिमा पर सौंपा ज्ञापन

By

Published : Oct 3, 2020, 8:32 AM IST

होशंगाबाद। जिले के सिवनी मालवा में प्राइवेट स्कूलों के संचालक और शिक्षको ने गांधी जंयती के अवसर पर गांधीजी को फूल माला पहनाकर प्रार्थना की. साथ ही शिक्षकों को और देश के शिक्षण संस्थानों को बचाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष आशीष चटर्जी, उपाध्यक्ष प्रवीण पनिकर, शरद शास्त्री की उपस्थिति में गांधीजी की प्रतिमा पर ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन सौंपने के बाद संचालक और शिक्षकों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर, शिक्षा और शिक्षक को बचाने के लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं प्रदेश के शिक्षा मंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

संचालकों ने बताया कि उन्होंने गांधी जंयती के अवसर पर बापू से प्रार्थना करते हुए कहा कि, इस देश की शिक्षा को और शिक्षकों को बचाएं ताकि देश बच सके. उन्होंने कहा कि शिक्षा नहीं होगी तो देश प्रगति के पथ पर कभी भी आगे नही बढ़ पाएगा, स्कूलों, शिक्षक और संस्थानों के प्रति समाज मे अनेक भ्रान्ति फैलाई जा रही हैं, शिक्षा की अवनति की ओर ले जाया जा रहे है उन्हें बापू सदबुद्धि दे ताकि बचाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details