मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुआ-भतीजे के हाथ में फंसा मछली का कांटा, घंटों चली सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने किया अलग - operation successful

सीहोर जिले के बनेठा गांव में एक महिला-पुरुष के हाथ में मछली का कांटा फंस गया था. जिसे डॉक्टरों की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अलग किया.

होशंगाबाद न्यूज
hoshangabad news

By

Published : Jul 20, 2020, 10:47 AM IST

होशंगाबाद।शहर के एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद बेहद जटिल ऑपरेशन किया, जो पूरी तरह सफल भी रहा. मछली पकड़ने का कांटा एक महिला और पुरुष के हाथ में फंस गया था. जिसे दो घंटे की सर्जरी में डॉक्टरों की टीम ने अलग किया. दोनों मरीज बुआ भतीजा हैं.

डॉक्टरों ने दो घंटे की सर्जरी के बाद हाथ से निकाला मछली का कांटा

घटना सीहोर जिले के बनेठा गांव की है. जहां महिला-पुरूष पर गांव के ही एक युवक ने मछली पकड़ने वाले कांटे से हमला कर दिया. जिससे दोनों के हाथ कांटे में बुरी तरह फंस गए. घटना के बाद दोनों को तत्काल होशंगाबाद के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां दो घंटे के ऑपरेशन के बाद दोनों के हाथ से कांटा निकाला गया.

ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर वीरेंद्र राजपूत का कहना है कि ये अभी तक का पहला और अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें दो लोगों का हाथ मछली के एक ही कांटे से जुड़ गया था. कई घंटों की सर्जरी के बाद इसे अलग किया गया है. इस तरह की सर्जरी पहली बार की गई है. फिलहाल दोनों मरीजों को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. जहां समय-समय पर उनकी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details