होशंगाबाद। रेल प्रशासन ने अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने और यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर-पनवेल-गोरखपुर के मध्य सप्ताह में दो बार समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यह गाड़ी भोपाल मंडल के भोपाल और इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी.
सप्ताह में दो बार चलेगी स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 05063 गोरखपुर-पनवेल समर स्पेशल ट्रेन 06 जून से 27 जून तक हर रविवार और गुरुवार को गोरखपुर स्टेशन से 08:00 बजे चलेगी. 22.45 बजे भोपाल पहुंचेगी. 22.55 बजे भोपाल से होकर अगले दिन 00.30 बजे इटारसी पहुंचेगी. इटारसी से 00.35 बजे होकर 12.40 बजे पनवेल स्टेशन पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 05064 पनवेल-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 7 जून से 28 जून तक हर सोमवार और शुक्रवार को पनवेल स्टेशन से 14.20 बजे चलकर अगले दिन 02.25 बजे इटारसी पहुंचेगी. 02.30 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 04.35 बजे भोपाल पहुंचकर, 04.40 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, 19.20 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी.