मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रमजान महीने में मस्जिद में केवल तीन लोग पढ़ेंगे नमाज, बैठक में फैसला - इटारसी न्यूज

होशंगाबाद में पुलिस थाना परिसर इटारसी मेंं रमजान महीने को लेकर शांति समिति की बैठक में फैसला हुआ कि मस्जिद में केवल तीन लोग मौलवी, मोजिन और एक अलग से व्यक्ति नमाज के वक्त मौजूद रहेंगे.

Only three people will offer prayers in the mosque in ramadan in Hoshangabad
रमजान महीने में मस्जिद में केवल तीन लोग पढ़ेंगे नमाज

By

Published : Apr 24, 2020, 4:15 PM IST

होशंगाबाद। पुलिस थाना परिसर इटारसी मेंं रमजान महीने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. चर्चा में प्रशासन और मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों के बीच तय किया गया है कि मस्जिद में केवल तीन लोग मौलवी, मोजिन और एक अलग से व्यक्ति नमाज के वक्त मौजूद रहेंगे.

रमजान में चूंकि मुस्लिमों का रोजा होता है और शाम को अफ्तारी के वक्त फलों की जरूरत होती है, ऐसे में एक थोक फल विक्रेता की यह जिम्मेदारी तय की गई है कि वह समाज के लोगों को फल मुहैया कराए.

इस अवसर पर शहर की विभिन्न मस्जिदों के इमाम, मुस्लिम समाज के सदस्यों सहित एसडीएम सतीश राय, तहसीलदार तृप्ति पटेरिया, नायब तहसीलदार रितु भार्गव, एसडीओपी महेन्द्र मालवीय, टीआई दिनेश सिंह चौहान, सीएमओ सीपी राय आदि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details