होशंगाबाद। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए जिले में प्रशासन ने सामाजिक स्थानों पर आयोजित होने वाले त्योहारों को मनाने से सख्त मना कर दिया है. इस दौरान रमजान का महीना चल रहा है, जिसके बाद ईद का त्योहार भी आने वाला है.
शनिवार को इटारसी थाना परिसर में आगामी त्योहार ईद को ध्यान में रखते हुए मुस्लिम समाज के इमाम और सदर के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कोरोना को लेकर फैसला लिया गया.
इस बैठक में तय किया गया कि ईद के दिन केवल पांच व्यक्तियों के नाम दिए जायेंगे, जो मस्जिद में नमाज अदा करेंगे. शेष बचे समाज के अन्य लोग घर पर ही रहकर कोरोना के रोकथाम के लिए नमाज अदा करेंगे.
बैठक में एसडीएम सतीश राय, एसडीओपी महेंद्र कुमार मालवीय, नगर निरीक्षक दिनेश सिंह चौहान, तहसीलदार तृप्ति पटेरिया, सीएमओ नगरपालिका सीपी राय के अलावा मुस्लिम समाज के प्रतिनिधी मोहम्मद अतहर खान, जमील अहमद, समीर खान, बाबू भाई, शाकिर रजा नूरी, सईद खान उपस्थित रहे.