मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कैनरा बैंक मैनेजर को किया क्वॉरेंटाइन, छिपाई थी भोपाल की ट्रेवल हिस्ट्री - one man along with manager of canara bank quarantined

होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा में कैनरा बैंक की महिला बैंक मैनेजर हाल ही में भोपाल से एक युवक के साथ लौटी थीं जिसकी खबर उसने प्रशासन को नहीं दी. वहीं जैसे ही इस बात की जानकारी मिली तो प्रशासन ने दोनों को क्वॉरेंटाइन किया.

manager of canara bank quarantined
कैनरा बैंक मैनेजर क्वॉरेंटाइन

By

Published : Apr 24, 2020, 9:17 PM IST

होशंगाबाद। जिले की सिवनी मालवा तहसील मुख्यालय पर स्थित कैनरा बैंक की महिला बैंक मैनेजर का भोपाल आना जाना बना रहा, जिसकी जानकारी प्रशासन से छिपाई जाने की बात सामने आ रही है. साथ ही उनके घर पर भोपाल का एक युवक भी रूका हुआ था जिसकी सूचना मिलते ही दोनों को क्वॉरेंटाइन किया गया.

कैनरा बैंक मैनेजर क्वॉरेंटाइन

लॉकडाउन को लेकर प्रशासन और पुलिस के दावे चल रहे हैं कि सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवाया जा रहा है लेकिन सिवनी मालवा स्थित कैनरा बैंक की मैनेजर के यहां भोपाल से एक व्यक्ति रमाकांत पाटीदार आकर रूका हुआ था. जब इसकी सूचना नागरिकों ने प्रशासनिक अधिकारियों को दी तो युवक को अस्पताल प्रबंधन ने क्वॉरेंटाइन किया. वहीं कैनरा बैंक की मैनेजर को भी क्वॉरेंटाइन किया गया.

इसके साथ ही कैनरा बैंक की मैनेजर की ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी ली गई तो उनका भोपाल जाना और वहां से 4 दिन बाद आना भी पाया गया. गौरतलब है कि भोपाल में कोरोना पॉजीटिव केस आने के बाद से प्रशासन काफी सख्त हो गया है लेकिन बावजूद इसके भोपाल से इस प्रकार इन दोनों का आना जाना प्रशासन की कार्यशैली को सवालों के घेरे में लाता है. वहीं विधायक ने भी इस बारे में प्रशासन से सख्ती से कार्रवाई करने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details