होशंगाबाद। कोविड महामारी में संक्रमण बढ़ने के साथ धीरे-धीरे अब स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में अच्छा इजाफा हो रहा है. लेकिन कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद भी मरीजों को नई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. होशंगाबाद जिले के इटारसी में न्यूकोरमाइकोसिस या ब्लैक फंगस का पहला मामला सामने आया है. जिसमें कोरोना से स्वस्थ होने के बाद मरीज की एक आंख की रोशनी चली गई.
बढ़ रहा आंखों का इंफेक्शन
इटारसी के प्रताप वर्मा 4 अप्रैल को कोविड पॉजिटिव हुए थे. जिसके इलाज के लिए उन्हें नर्मदा अपना अस्पताल में भर्ती किया गया. उपचार के बाद प्रताप वर्मा कोरोना से तो ठीक हो गए, लेकिन उनकी आंखों में ब्लैक फंगस आ गया. इंफेक्शन इतना तेजी से बढ़ा की उनकी एक आंख की रोशनी ही चली गई. अब दिन प्रतिदिन पीड़ित की हालत बिगड़ती जा रही है. उनकी आंखों का इंफेक्शन बढ़ता जा रहा है. पिछले दिनों प्रताप वर्मा की मां भी कोविड से पीड़ित थी और उनकी मौत हो गई थी.