मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इटारसी में आज फिर कोरोना संक्रमित एक और मरीज हुआ ठीक

होशंगाबाद और इटारसी के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. इटारसी जल्द ही कोरोना से मुक्त हो सकता है, क्योंकि आज फिर एक मरीज ठीक हुआ है. अब सिर्फ दो मरीज ही एक्टिव हैं, जिनके जल्द ही रिकवर होेने की संभावना है. पढ़ें पूरी खबर..

hoshangabad
होशंगाबाद

By

Published : May 13, 2020, 9:16 PM IST

होशंगाबाद। कोरोना हारेगा इटारसी जीतेगा, क्योंकि एक और मरीज कोरोना को मात देकर घर वापस लौटा है. इटारसी के कोरोना पाजीटिव 37 मरीजों में 3 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 32 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं. अब सिर्फ दो मरीज ही एक्टिव हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है. दोनों मरीजों को एक दो दिन में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. इटारसी के सरकारी अस्पताल के अधीक्षक एके शिवानी ने बताया कि पंवारखेडा में कोविड केयर सेंटर से दो मरीजों को एम्बुलेंस से इटारसी के सरकारी अस्पताल लाया गया है.

लगातार ठीक हो रहे मरीज

इरफान और इकरम को कोविड सेंटर से पंवारखेडा से इटारसी सरकारी अस्पताल में रखा गया. जल्दी यह दोनों मरीज ठीक होने के बाद इटारसी कोरोना से मुक्त हो जाएगा. जिले से अब तक भेजे गये कुल 592 सैंपलों में से 576 रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी हैं. इनमें 33 पॉजिटिव और 533 रिपोर्ट नेगेटिव रही हैं, जबकि अब तक 10 रिपोर्ट रिजेक्ट हो चुकी हैं.

आज बुधवार को जो मेडिकल बुलेटिन जारी हुआ है, उसके अनुसार 14 रिपोर्ट नेगेटिव और एक सैंपल रिजेक्ट की रिपोर्ट है. मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों के कोरोना मरीजों के ठीक होने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. आज धार में 29 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि इटारसी में भी एक मरीज ने कोरोना से जंग जीती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details