मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होरियापीपर रेत खदान पर ठेकेदारों के बीच विवाद, एक आरोपी गिरफ्तार - dispute at sand mine in hoshangabad

रेत खदान के नए और पुराने ठेकेदारों के बीच जमकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया. जब इस घटना का वीडियो वायरस हुआ, तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Disputes between contractors
ठेकेदारों के बीच विवाद

By

Published : Jan 27, 2021, 10:57 PM IST

होशंगाबाद। होरिया पीपर रेत खदान पर मारपीट और लाइसेंसी पिस्टल को छुड़ाने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक दिन पहले मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद रामपुर पुलिस ने मौका स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की.

दरसअल, रेत खदान के नए और पुराने ठेकेदारों में रेत खदान तक जाने वाले रास्ते पर पाइप निकालने को लेकर झगड़ा हो गया. जब इस घटना का वीडियो वायरस हुआ, तो पुलिस हरकत में आई. इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

एमके मालवीय, एसडीओपी

नहीं हुई फायरिंग
पुलिस के अनुसार ठेकेदारों में पहले पाइप निकालने को लेकर झगड़ा हुआ. फिर देखते ही देखते जमकर मारपीट की घटना भी हुई. इस घटना में एक ठेकेदार ने दूसरे ठेकेदार की पिस्टल छीन ली थी, लेकिन पिस्टल से फायरिंग की कोई घटना नहीं हुई. पुलिस ने ये भी बताया कि इस घटना में दोनों ठेकेदारों के कुछ कर्मचारी जरूर घायल हुए है.

एक आरोपी गिरफ्तार
इस वारदात में अभी पुलिस के हत्थे एक ही आरोपी चढ़ा है. हालांकि अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details