होशंगाबाद। इटारसी से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित तिलक सिंदूर प्राचीन मंदिर में आज सावन सोमवार के दूसरे दिन शिव भक्तों ने मां नर्मदा से जल भरकर भोलेनाथ का अभिषेक किया. कावड़ यात्रा में भक्त हाथों में तिरंगा झंडा और भक्ति गीत गाते हुए मंदिर पहुंचे.यात्रा जहां देशभक्ति का संदेश दे रही थी वहीं दूसरी ओर भक्ति का भी संदेश दे रही थी. यात्रा का यह तीसरा वर्ष हैं.
सावन के दूसरे सोमवार को निकली कावड़ यात्रा,श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का किया जलाभिषेक - तिरंगा झंडा लेकर भोलेनाथ का अभिषेक करने पहुंचे
इटारसी के प्राचीन तिलक सिंदूर मंदिर में देश भक्ति और भक्ति का नजारा देखने को मिला.कावड़ यात्री आज हाथों में तिरंगा झंडा लेकर भोलेनाथ का अभिषेक करने पहुंचे.
सावन के दूसरे सोमवार को निकली कावड़ यात्रा,श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का किया जलाभिषेक
कावड़ यात्रा में देश प्रेम के साथ झंडा भी लहरा रहा था इस दौरान सैकड़ों महिला पुरुष बडी संख्या में कावड़ लेकर तिलक सिंदूर मंदिर पहुंचे. पहुंचने के बाद भगवान भोलेनाथ का मां नर्मदा के जल से अभिषेक किया गया.
भक्तों का मानना हैं कि तिलक सिंदूर में जो भी मुराद मांगी जाती है वह पूरी हो जाती हैं.