मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद में उड़ा राजकीय शोक का माखौल,  खुले रहे कार्यालय - तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के निधन पर प्रदेश सरकार ने तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. गौर के निधन के बाद प्रदेश सरकार द्वारा 21 अगस्त को सभी कार्यलयों में अवकाश की सूचना दे दी गई थी, बावजूद इसके जिले में कई जगह सरकारी दफ्तर खुले रहे.

राजकीय शोक का उड़ा मखौल, आदेश के बावजूद खुले रहे कार्यालय

By

Published : Aug 21, 2019, 10:11 PM IST

होशंगाबाद। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के निधन के बाद प्रदेश सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. लेकिन इस आदेश के बाद भी होशंगाबाद जिले में कई सरकारी ऑफिस दिन भर खुले रहे. जिस पर किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया.

राजकीय शोक का उड़ा मखौल, आदेश के बावजूद खुले रहे कार्यालय

जिले में प्रशासकीय अमला राजकीय शोक और सरकार के आदेश का मखौल उड़ाता नजर आया. अवकाश का आदेश सुबह10.30 बजे ही सोशल मीडिया के माध्यम से सभी विभागों को भेज दिया था, जिसमें साफ उल्लेखित था की लंच के बाद सभी कार्यालय बंद कर दिए जाये.

आदेश के बाद भी सिवनी-मालवा में जनपद पंचायत कार्यालय में जनपद अध्यक्ष पति सुधीर पटेल कर्मचारियों के साथ बैठक ले रहे थे. आरईएस कार्यालय के कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें किसी ने नहीं बताया. पीएचई विभाग, तहसील कार्यालय, बानापुरा वन परिक्षेत्र कार्यालय और एसडीओ फारेस्ट, सिंचाई विभाग सहित कई विभाग खुले रहे कर्मचारियों का कहना था कि छुट्टी किस बात की है उसकी जानकारी नहीं है, हम तो सुबह से ही आए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details