मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारी बारिश के चलते नर्मदा नदी उफान पर, निचले इलाकों में भरा पानी - etv भारत न्यूज

जिले में भारी बारिश से ऑफिस, दुकानें और निचले इलाकों में पानी भर गया है. ज्यादा बारिश होने से तवा डैम के गेटों को खोला गया.

भारी बारिश के चलते नर्मदा नदी उफान पर, निचले इलाकों में भरा पानी

By

Published : Sep 3, 2019, 1:45 PM IST

होशंगाबाद। जिले में भारी बारिश का दौर जारी है बचाव के लिए होमगार्ड ऑफिस में बनाया गए क्विक रिस्पांस ऑफिस में भी पानी भर गया है. होमगार्ड के जवान ऑफिस का सामान सुरक्षित बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं. लगातार हो रही बारिश से अधिकांश दुकानें नहीं खुल रही है. साथ ही निचले क्षेत्रों में प्रशासन लगातार निगरानी रखे हुए है. वहीं तवा डैम के गेट खुलने के कारण नर्मदा नदी का भी जलस्तर भी बढ़ रहा है.

भारी बारिश के चलते नर्मदा नदी उफान पर, निचले इलाकों में भरा पानी

जिले में 24 घंटे के अंदर 126 मिमी बारिश हो चुकी है. भारी बारिश से निचली बस्तियों में पानी भरा गया है, विशेष रुप से निचले बाजार और कॉलोनियों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक लगातार बारिश की चेतावनी जारी की है. लगातार हो रही बारिश से तवा डैम के13 गेटों को खोला जा चुका है जिससे नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details