मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Oct 1, 2019, 5:35 PM IST

ETV Bharat / state

होशंगाबाद: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों की संख्या में हुई 50 फीसदी की बढ़ोत्तरी

होशंगाबाद में भारी जुर्माने के डर से लोगों ने ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस सर्टिफिकेट सहित गाड़ियों के अन्य कागज तैयार करवाना शुरु कर दिया है.

लाइसेंस बनवाने वालों में हुई वृद्धि

होशंगाबाद। मध्यप्रदेश में भले ही मोटर व्हीकल एक्ट लागू नहीं हुआ है, लेकिन इसका असर प्रदेश की जनता में देखने को मिलने लगा है, लोग जुर्माने के डर से ड्राइविंग लाइसेंस सहित गाड़ियों के कागज तैयार कराने लगे हैं.

लाइसेंस बनवाने वालों में हुई वृद्धि
जिले में यातायात परिवहन विभाग के ऑफिस में लोगों की लंबी चौड़ी कतार लग रही है, आंकड़ों के अनुसार 1 सितंबर 2019 के बाद से होशंगाबाद आरटीओ में आवेदकों की संख्या में 50 फीसदी से अधिक इजाफा हुआ है. साथ ही गाड़ियों के फिटनेस सर्टिफिकेट सहित अन्य कागजात बनवाने के लिए भी लोग परिवहन कार्यालय पहुंच रहे हैं. पहले परिवहन विभाग में 40 से 50 लाइसेंस बनते थे और अब जुर्माने के डर से करीब 75 लाइसेंस प्रति दिन बनाए जा रहे हैं. मध्यप्रदेश में नया ट्रैफिक कानून लागू नहीं होने के बाद भी यातायात और परिवहन में कई बदलाव आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details