होशंगाबाद। उत्तर प्रदेश में जिलों के नाम बदलने की आंधी अब मध्यप्रदेश की ओर रुख कर गई है. यहां बीजेपी नेता शहरों व जिलों के पुराने नाम बदलकर नए नाम रखने की वकालत कर रहे हैं. भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अटल करने की, कवायद आज भी जारी है. इसी कड़ी में अब प्रदेश का ऐतिहासिक जिला होशंगाबाद के नाम बदलने पर खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोहर लगा दी है. जिसके तहत होशंगाबाद शहर का नाम जल्द ही नर्मदापुरम होगा. इसकी घोषणा नर्मदा जयंती महोत्सव कार्यक्रम के जल मंच से खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की है.
- अब होशंगाबाद नाम होगा नर्मदापुरम
बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा में होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम रखने की मांग पर जिले के चारों विधायक डॉ सीतासरन जी शर्मा, ठाकुर विजयपाल सिंह, प्रेमशंकर वर्मा, ठाकुरदास नागवंशी ने अपना समर्थन जताया है. अशासकीय संकल्प के माध्यम से होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम करने के लिए प्रस्ताव रखा गया था, जो विधानसभा में सर्वसम्मानित पारित हुआ है. जिसे अब केंद्र शासन भेजा गया है.