मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Corona: सौंपे गए कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला परियोजना समन्वयक को नोटिस

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच लापरवाही के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं. लापरवाही के एक मामले में जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र के एसएस पटेल को कारण बताओं नोटिस जारी किया है.

होशंगाबाद समाचार
होशंगाबाद समाचार

By

Published : Apr 20, 2021, 12:26 AM IST

होशंगाबाद। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन हर संभव कोशिश में जुटे हुए हैं. इस बीच कोविड-19 संबंधी सौपे गए दायित्वों का पालन सही तरीके से नहीं करने एवं लापरवाही बरतने के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसी ही लापरवाही के एक मामले में जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र के एसएस पटेल को कलेक्टर के निर्देश पर कारण बताओं नोटिस जारी किया है.

इंदौर बना देश का पहला शहर, जहां कोरोना के कारण शादियों पर लगी रोक

जारी किया कारण बताओ नोटिस

बता दें कि, एसएस पटेल की डयूटी जिला अस्पताल में संचालित उपचार व्यवस्थाओं के अंतर्गत हेल्प डेस्क में लगाई गई थी. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज सरियाम ने जिला परियोजना समन्वयक द्वारा अपने दायित्वों का पालन सही तरीके से नहीं करने पर नोटिस जारी कर तत्काल स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही कारण बताओ नोटिस में स्पष्ट किया है, कि यदि जिला परियोजना समन्वयक अपना स्पष्टीकरण निर्धारित समयावधि में प्रस्तुत नही करते है, अथवा स्पष्टीकरण असंतोषजनक पाया जाता है, तो उनके खिलाफ एक तरफा कार्रवाई की जाएगी.


ABOUT THE AUTHOR

...view details