मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लापता छात्र का अभी तक नहीं लगा सुराग, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका - एसपी के नाम ज्ञापन

होशंगाबाद के पिपरिया से लापता 17 वर्षीय छात्र का अभी तक पुलिस कोई सुराग नहीं तलाश पाई है. परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है, तो वहीं स्थानीय लोगों ने एसपी को ज्ञापन सौंप कर छात्र को जल्द से जल्द ढूंढने की मांग की है.

No clue of missing student yet
लापता छात्र का अभी तक नहीं लगा सुराग

By

Published : Mar 4, 2020, 9:37 AM IST

होशंगाबाद। जिले के पिपरिया में 17 वर्षीय छात्र पल्लव बल्दुआ के लापता होने से नाराज माहेश्वरी समाज के लोगों ने मंगलवारा थाने पहुंचकर एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा और पुलिस के खिलाफ नाराजगी जताई है.

लापता छात्र का अभी तक नहीं लगा सुराग

पुलिस अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है. गौरतलब है कि शहर के कस्तूरबा वार्ड निवासी छात्र पल्लव बल्दुआ 25 फरवरी को रहस्यमय तरीके से लापता हो गया, परिजनों ने मंगलवारा थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. लेकिन पुलिस छात्र का आज तक सुराग नहीं लगा पाई.

इस मामले में होशंगाबाद माहेश्वरी सभा की ओर से पुलिस को लिखित ज्ञापन सौंपकर शीघ्र उचित कार्रवाई की मांग की गई. साथ ही पुलिस अधीक्षक के नाम एसडीपीओ को ज्ञापन सौंपकर छात्र को सकुशल ढूंढने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details