मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सूर्य ग्रहण के बाद नहीं होंगे नर्मदा में स्नान, प्रशासन ने लगाई रोक - नर्मदा स्नान में लगी रोक

साल के पहले सूर्य ग्रहण के सूतक के बाद इस बार भक्त कोरोना के चलते नर्मदा में स्नान नहीं कर सकेंगे, होशंगाबाद जिला प्रशासन ने नर्मदा नदी में स्नान पर रोक लगाई है. ताकि घाटों पर भीड़ जमा न हो.

Narmada Ghat in hoshanabad
नर्मदा में स्नान में प्रतिबंध

By

Published : Jun 21, 2020, 1:51 AM IST

होशंगाबाद।जिले मे कोरोना वायरस के बीच घरों मे रहने के निर्देर्शो के बाद अब ग्रहण के बाद नर्मदा में स्नान पर भी पाबंदी लगा दी गई है. होशंगाबाद में नर्मदा के तटों पर हमेशा ही सूर्य और चंद्र ग्रहण के बाद स्नान के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती थी. लेकिन करोनो के मद्देनजर इस बार जिला प्रशासन ने नर्मदा घाटों में स्नान पर रोक लगा दी है. ऐसा इतिहास में पहली बार होगा की घाटों पर लोगों की आवजाही पर बंद रहेगी.

नर्मदा में स्नान में प्रतिबंध

21 जून को सूर्य ग्रहण के साथ ही अमावस्या भी है. सूर्य ग्रहण के दौरान दिन में रात जैसा प्रतीत कराने वाला यह सूर्य ग्रहण होगा. सूतक के बाद लोग नर्मदा पर स्नान के लिए पहुंचते है, लेकिन में कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए इस बार लोग नर्मदा में स्नान नहीं कर पाएंगे. होशंगाबाद जिला प्रशासन ने नर्मदा के घाटों पर लोगों की आवाजाही रोकने के लिए पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा. बता दें ग्रहण रविवार सुबह 10:18 से शुरू होगा जिसका असर दो 2 बजे तक रहेगा. मठ मंदिर समिति के अध्यक्ष ने बताया कि ग्रहण का असर 3 घंटा 44 मिनट तक रहेगा. ग्रहण का सूतक शनिवार रात 10:18 से शुरू होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details