पचमढ़ी पर्व 29 दिसंबर से शुरू हो रहा है नर्मदापुरम।नए साल के आगाज पर सैलानियों को पचमढ़ी में इस बार यादगार अनुभव देखने को मिलेगा. हर साल चलने वाले पचमढ़ी महोत्सव का रूप बदल गया है. पिछले 2 साल से कोरोना के चलते इस इवेंट को बंद किया गया था.(Pachmarhi festival name change) 2 साल बाद इस बार पांच दिन चलने वाले पचमढ़ी महोत्सव अब पचमढ़ी नवरंग नाम से मनाया जाएगा.(Pachmarhi nav rang). इसका नामकरण जिला प्रशासन ने किया है. कार्यक्रम में 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक 75 घंटे नॉनस्टॉप इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे. जिसमें कई तरह के इवेंट शामिल होंगे. कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर लीं हैं.
75 घंटे नॉनस्टॉप इवेंट्स : कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि, न्यू ईयर ट्रिप पर पर्यटकों को पचमढ़ी में बेहतर अनुभव देने के लिए एमपी टूरिज्म के अलावा इन इवेंट से जुड़े सभी एसोसिएशन और विभाग बेहतर कार्य करेंगे. 75 घंटे तक चलने वाले इवेंट्स का सोशल मीडिया सहित विभिन्न प्लेटफार्म पर व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है (Pachmarhi festival nonstop program list), ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक पचमढ़ी आएं और यहां आयोजित होने वाले इवेंट्स का लुत्फ उठा सकें. इवेंट्स की रजिस्ट्रेशन सहित अन्य आवश्यक जानकारियों को सतपुड़ा टूरिस्ट ऐप में फीड किया जा रहा है.
फूड फेस्टिवल, स्टारगेजिंग का होगा आयोजन: इवेंट्स का आगाज 29 दिसंबर को शाम 4 बजे टूरिज्म हाट बाजार पचमढ़ी से किया जाएगा, जिसमें आर्मी बैंड की प्रस्तुति और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. पर्यटकों को जैविक उत्पादों से बने स्थानीय व्यंजनों का जायका देने के लिए फूड फेस्टिवल का आयोजन भी किया जाएगा. इस फेस्टिवल में स्थानीय फूड विक्रेताओं के साथ बाहर से आए वेंडर्स भी हिस्सा ले सकेंगे. हर रात 9:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक स्टारगेजिंग का इवेंट नालंदा टोला पचमढ़ी में किया जाएगा.स्टारगेजिंग इवेंट भोपाल के आर्यभट्ट फाउंडेशन द्वारा कराया जाएगा. स्टारगेजिंग इवेंट के लिए इच्छुक युवाओं को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, ताकि पचमढ़ी में ये इवेंट रेगुलर एक्टिविटी के रूप हो सके और युवाओं को इस क्षेत्र में रोजगार भी प्राप्त हो सके.
स्थानीय व्यंजनों का मिलेगा जाएका: इस अवधि में प्रतिदिन पोलो गार्डेन पचमढ़ी में बर्ड वाचिंग और उद्यानिकी ट्रेल की एक्टिविटी भी की जाएगी, जिसमें पक्षी और वनस्पति विशेषज्ञ पर्यटकों को जानकारी देंगे. यह एक्टिविटी सतपुड़ा टाइगर रिजर्व आयोजित करेगा. प्रदेश की सर्वोच्च चोटी धूपगढ़ पॉइंट पर तीनों दिन आयुष विभाग के माध्यम से सुबह 6:30 बजे से योगा गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. धूपगढ़ पर मिलेट्स कैफे का भी संचालन किया जाएगा, जिसमें सर्द हवाओं के बीच पर्यटक गरमा-गरम कोदो की खीर, ज्वार के हलवे, आलू बड़ा आदि स्थानीय व्यंजनों का आनंद उठा सकेंगे. यह व्यंजन प्लेट में नहीं बल्कि पत्ते में परोसे जाएंगे.
MP: पचमढ़ी में पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी दुर्लभ प्रजाति की बड़ी लाल गिलहरी
नेचर वॉक और पचमढ़ी रन:सुबह 7 से 9 बजे तक प्रतिदिन नेचर वॉक की गतिविधि वृंदावन जटाशंकर के पास आयोजित की जाएगी, जिसमें वनस्पति विशेषज्ञ और एसटीआर के अमले द्वारा पर्यटकों को विभिन्न प्रकार के वनस्पतियों का अवलोकन कराया जाएगा. पचमढ़ी रन का आयोजन सुबह 6 बजे से 9 बजे तक किया जाएगा, जिसमें 15 साल से अधिक आयु के सभी इच्छुक लोग भाग ले सकेंगे. पर्यटकों को पचमढ़ी के सुप्रसिद्ध मंदिर और ऐतिहासिक इमारतों का भी भ्रमण कराया जाएगा, जिसमें उन्हें मंदिरों और इमारतों से जुड़ी विशेषताओं और उनके महत्व के बारे में बताया जाएगा. मंदिरों में प्रमुख रूप से अंबा माई, बड़ा महादेव, गुप्त महादेव आदि मंदिरों के दर्शन कराएं जाएंगे. इसी प्रकार हेरिटेज वॉक में प्रोटेस्टेंट चर्च, राज भवन, बायसन लॉज आदि ऐतिहासिक इमारतों का भ्रमण कराया जाएगा.
पर्यटन संबंधी अन्य गतिविधियां
- प्रमुख गतिविधियों में एक 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक पचमढ़ी गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन भी किया जाएगा.
- 30 दिसंबर को शाम 7 बजे से 10 बजे तक करा-ओके नाइट इवेंट का आयोजन झंडा चौक पर होगा.
- 31 दिसंबर को शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक न्यू ईयर सेलिब्रेशन किया जाएगा, जिसमें सिंगिंग, पॉपुलर म्यूजिक, डांस इवेंट आयोजित होंगे.
- आयोजन स्थल पर एलईडी स्क्रीन की भी व्यवस्था रहेगी, जिसमें कार्यक्रम की सभी जानकारियों के साथ न्यू ईयर काउंटडाउन दिखाई देगा.
- सूर्य नमस्कार पॉइंट पर प्रतिदिन सुबह 7 बजे से जुंबा डांस का इवेंट होगा.
- पचमढ़ी फिल्म फेस्टिवल के तहत लाइट एंड शो के पश्चात प्रतिदिन फिल्म भी दिखाई जाएगी.
- अंबा माई पर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व द्वारा रॉक आर्ट ट्रेल का इवेंट कराया जायेगा.
- पर्यटक ट्रैकिंग और नाइट कैंपिंग का भी अनुभव ले सकेंगे.