होशंगाबाद।सिवनी मालवा तहसील में मंगलवार सुबह एक भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव नहीं मिलने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली थी. लेकिन शाम होते ही एक नया कोरोना संक्रमित मिला है. जिसके बाद नगर में कोरोना मरीजों की संख्या 26 हो गई है.
होशंगाबाद: सिवनी मालवा में मिला कोरोना का नया मामला, 9 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या
होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा में कोरोना का नया मामला सामने आया है. मरीज भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं जिले में अब कोरोना के 9 ऐक्टिव मरीज हो गए हैं.
कोरोना संक्रमित मरीज को सांस लेने में हो रही तकलीफ के चलते सिवनी मालवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित फीवर क्लिनिक पर दिखाया था. जहां उसका कोरोना सैंपल लिया गया था. जिसके बाद उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. मरीज की हालत बिगड़ने पर उसे भोपाल के हमीदिया अस्पताल भेज दिया गया हैं. मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग सहित महिला बाल विकास विभाग का अमला मरीज के घर पहुंचा और आसपास के एरिया को सील किया गया. मरीज की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है.
खंड चिकित्सा अधिकारी कांति भास्कर ने बताया कि अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 26 हो गई है. जिनमें से 17 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं और कुल 9 एक्टिव केस है. जिन्हें कोविड केयर सेण्टर में रखा गया है.