होशंगाबाद। कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके होशंगाबाद जिले में एक बार फिर कोविड-19 का मरीज पाया गया. दोबारा कोरोना वायरस की दस्तक से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया, मरीज के संपर्क में आए हुए सभी लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. कोरोना मरीज एसबीआई बैंक का मेनेजर है, जो कि भोपाल से आवागमन करते थे. संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें भोपाल एम्स में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया गया है.
होशंगाबाद में कोरोना की दस्तक इससे पहले जिले में जितने भी कोरोना संक्रमित मिले थे, वो पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. जिला संक्रमण मुक्त हो चुका था, लेकिन नए मरीज मिलने पर प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. जिसको देखते हुए होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा में भी प्रशासन फिर से सक्रिय हो गया है.
बुधवार शाम राजस्व और नगर पालिका के अमले ने एसडीएम डीएन सिंह के निर्देश पर बाजार में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की. जिसके अंतर्गत जिन दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था ,उन दुकानों पर नायब तहसीलदार महिमा मिश्रा के नेतृत्व में चालानी कार्रवाई की गई. वही जिन दुकानों पर अत्यधिक भीड़ दिखाई दी, उस पर चालानी कार्रवाई के साथ- साथ तत्काल उक्त दुकान को बंद करने के निर्देश दिए गए.
नायब तहसीलदार महिमा मिश्रा ने बताया कि, जिले में फिर से कोरोना के दस्तक की आशंका बन गई है, जिसके चलते अब अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है. प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है, यदि दुकानदारों के द्वारा सतर्कता नहीं बरती गई तो, तो अब दुकाने सील करने की कार्रवाई भी की जाएगी, जिससे की शहर को सुरक्षित रखा जा सके.