मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद: स्कूल प्रबंधन की लापरवाही, सत्र के आखिरी दिन में बांटी छात्रों को ड्रेस - शिक्षा मंडल

शासकीय स्कूलों में सत्र के आखिरी दिन बच्चों को स्कूल ड्रेस बांटी गयी. स्कूल ड्रेस आठवीं क्लास के बच्चों को उनके आखिरी पेपर के अंतिम दिन में दी गयी. जबकि छात्र अब नवी कक्षा में प्रेवश करेंगे जहां शिक्षा मंडल की ओर से नये पैटर्न की ड्रेस बांटी जायेगी.

स्कूल प्रबंधन की लापरवाही

By

Published : Mar 22, 2019, 3:38 PM IST

होशंगाबाद। शासकीय स्कूलों में सत्र के आखिरी दिन बच्चों को स्कूल ड्रेस बांटी गयी. स्कूल ड्रेस आठवीं क्लास के बच्चों को उनके आखिरी पेपर के अंतिम दिन में दी गयी. जबकि छात्र अब नवी कक्षा में प्रेवश करेंगे जहां शिक्षा मंडल की ओर से नये पैटर्न की ड्रेस बांटी जायेगी.

स्कूल प्रबंधन की लापरवाही

शिक्षा विभाग ने 29 मई 2018 को समूह के द्वारा ड्रेस सिलवाने के आदेश जारी किए थे. जिले में 239 स्व सहायता समूह बनाए गए थे जिन्हे छात्रों की ड्रेस सिलवाने के लिए चिन्हित किया गया था. खास बात ये है कि स्कूल शिक्षा विभाग पहले ड्रेस खरीदने के लिए 400 रुपये की राशि छात्रो के अकाउंट में आती थी लेकिन उन पैसे में भ्रष्टाचार होने लगा था.

स्कूल प्रबंधन की लापरवाही

बता दें कि जिले में 1120 प्राथमिक और 539 माध्यमिक स्कूल में पढ़ने वाले 88 हजार 644 छात्र-छात्रओं को ड्रेस बांटी जानी थी जबकि 10 हजार विद्यार्थियों को ही ड्रेस बांटी गयी है. करीब 78000 विद्यार्थी अभी ड्रेस मिलने से वंचित रह गये है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details