मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेल विभाग की लापरवाही, आउटर पर रोकी जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन - Railway junction Itarsi

इटारसी में सात प्लेटफार्म स्टेशन होने के बावजूद मुंबई से यूपी जा रहे यात्रियों से भरी ट्रेन को आउटर पर रोका जा रहा है जिससे वहां यात्रियों को पानी बेचने वालों की वजह से एक दूसरे से संपर्क में लोग आ रहे हैं.

Negligence of railway department
रेलवे विभाग की लापरवाही

By

Published : May 13, 2020, 5:23 PM IST

होशंगाबाद।प्रदेश के सबसे बडे़ रेलवे जंक्शन इटारसी में आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन को इटारसी आउटर पर रोका जा रहा है. वहीं ट्रेन के आउटर पर रूकते ही लोग पानी की बोतल और पीने का पानी लेकर कोच के बाहर तक पहुंच रहे हैं, जिससे इटारसी के पानी बेचने वाले लोगों को कोरोना से संक्रमित होने का खतरा मंडराने लगा है.

रेलवे विभाग की लापरवाही

वहीं मुंबई से यूपी जा रहे यात्रियों को जैसे ही कोच के बाहर पानी देने वाले दिखे तो कोच से बाहर उतरकर पानी लेने वालों यात्रियों की भीड़ लग गई. कुछ लोग वीडियो में पानी फ्री चिल्लाते दिखाई दे रहे हैं और कुछ बेचते भी दिखे. सबसे खास बात ये है की मुंबई में यूपी जा रहे इन यात्रियों में कौन संक्रमित है और पानी देते समय इटारसी का कौन व्यक्ति संक्रमित हो जाये यह कहा नहीं जा सकता.

रेलवे विभाग की यह लापरवाही सभी पर भारी पड़ सकती है, जबकि इटारसी रेलवे स्टेशन पर सात प्लेटफार्म होने के बाद आउटर पर यह यात्री ट्रेन को रोकना समझ से परे है, जबकि दिन भर में 10 से 15 पैंसेजर और गुड्स ट्रेनों की आवाजाही हो रही है. वहीं रेलवे के प्रबंधक से इस संबंध में बात करना चाही तो उन्होंने फोन तक अटेंड नहीं किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details