होशंगाबाद।जिले की 9 वर्षीय नीरजा तिवारी ने सोनी टीवी पर आने वाले डांस शो सुपर डांसर चैप्टर 4 (super dancer chapter 4) के टॉप 10 प्रतिभागियों में अपनी जगह बनाई है. नीरजा होशंगाबाद के मालाखेड़ी की रहने वाली है और डांस शो के top-10 में आने पर उनके पिता अरुण तिवारी और ज्योत्सना तिवारी काफी खुश है. नीरजा की डांस टीचर प्रिया तिवारी ने बताया कि नीरजा दिन में 12-14 घंटे प्रैक्टिस करती हैं. कड़ी मेहनत की वजह से नीरजा लगातार 2 हक्तों से बेहतर प्रदर्शन दे रही हैं. इस वजह से परफॉर्मेंस ऑफ द वीक और शो के जज मलाइका अरोड़ा (malaika arora), गीता कपूर(geeta kapoor) और terence lewis द्वारा स्टैंडिंग ओवेशन मिल रहा है. यह शो सोनी चैनल पर हर शनिवार रात 8 बजे प्रसारित किया जाता है.
24 घंटे का अलर्ट! एमपी में 'तौकते' तूफान से निपटने की तैयारी
- डांस दीवाने (dance deewane) के सेमीफाइनल में पहुंची थी नीरजा